भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल का कहना है कि अगर लोगों ने सावधानियां नहीं रखीं तो भारत की करीब 85 फीसदी आबादी यानी एक अरब के करीब आबादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है.देश में कोरोना केस 58 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 86 हजार से ज्यादा मरीज, 1141 मौतेंभारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 58 लाख 18 हजार 571 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 52 मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 1141 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या अब 92 हजार 290 हो गई है. बीते दिन 77 हजार 488 लोग ठीक हुए हैं. छह दिन के बाद संक्रमितों की संख्या रिकवर मरीजों से बढ़ी है. इसके साथ ही अब तक 47 लाख 56 हजार 165 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 9 लाख 70 हजार 116 एक्टिव केस हैं.देश में बीते छह दिन से कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. इस दौरान नए केस से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. अब 9.66 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 17 सितंबर को यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 10.17 लाख था, यानी बीते छह दिन में 51 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं. 12 सितंबर को सबसे ज्यादा 24 हजार एक्टिव केस बढ़े थे.अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां 71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-महाराष्ट्र में गुरुवार को 19 हजार 164 संक्रमित मिले और 17 हजार 184 लोग रिकवर हुए. वहीं, 459 लोगों की मौत हुई. अब तक 12 लाख 82 हजार 963 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 9 लाख 73 हजार 214 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 74 हजार 993 का इलाज चल रहा है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यहां 3834 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,623 हो गई. राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 और मरीजों की मौत होने से यहां मरने वालों का आंकड़ा 5123 हो गया है. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 3509 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,24,375 लोग ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 31,125 है.देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और कितने मरीजों की गई जान.बिहार में गुरुवार को 1203 संक्रमित मिले. वहीं, 1154 लोग रिकवर हुए. राज्य में अब तक 1 लाख 74 हजार 266 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 59 हजार 700 रिकवर हो चुके हैं. 28 सितंबर से 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकेंगे.उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 4591 नए केस सामने आए, 4922 मरीज ठीक हो गए, जबकि 67 संक्रमितों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक 3 लाख 74 हजार 277 केस आ चुके हैं. इनमें 3 लाख 7 हजार 611 ठीक हो चुके हैं, 61 हजार 300 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, 5366 मरीजों की मौत हो चुकी है.अब तक 6 करोड़ 89 लाख टेस्टिंग.इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 24 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 89 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख सैंपल की टेस्टिंग गुरुवार को हुई है.मृत्यु दर में गिरावट.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.58% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 17% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 82% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.दुनिया में कोरोना के कितने केस?वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस दुनिया के 213 देशों में सवा तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. पिछले 24 घंटे में 3.08 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए. 5781 मरीजों की जान चली गई. राहत की बात ये है कि सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार लोग वायरस से ठीक हुए हैं. पूरी दुनिया में 75 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 75 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में कुल 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है.
कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट.