कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी के बीच बुधवार को कोरोना के हालात पर बातचीत हुई . पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कोरोना के अलावा भी कई मसलों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए व्लादिमिर पुतिन को धन्यवाद दिया है.पीएम ने ट्वीट में कहा है-हम दोनों ने द्विपक्षीय संबधों को लेकर भी बातचीत की. विशेष तौर पर स्पेस सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में. स्पूतनिक-V वैक्सीन के संबंध मे दोनों देशों के सहयोग से मानवता को मदद मिलेगी.टीकाकरण का नया चरण शुरू होने के साथ ही भारत को नई रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V भी मिलने जा रही है. देश में स्पूतनिक-V की पहली खेप 1 मई को पहुंच रही है. इस बात की जानकारी रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के प्रमुख किरील दिमित्रीव ने दी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि इस खेप में वैक्सीन के कितने डोज शामिल होंगे. सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज तैयार करने का समझौतादिमित्रीव ने कहा ‘पहले डोज 1 मई को डिलीवर होंगे.’ उन्होंने संभावना जताई है कि रूस की तरफ से मिलने वाली इस सप्लाई से भारत में कोरोना से जंग में मदद मिलेगी. RDIF ने 5 बड़े भारतीय निर्माताओं से सालाना 85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज तैयार करने का समझौता किया है.