कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त रुख और पटना हाई कोर्ट के डर से बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का ऐलान कर दिया. वैक्सीनेशन के विषय पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होना था. लेकिन बिहार में 9 मई से 18 से ऊपर लोगों को वैक्सीन का टीका दिया जाएगा स्वास्थ्य विभाग ने 3.5 लाख डोज प्राप्त किया है बिहार सरकार ने युवाओं को वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली है.शनिवार को बिहार सरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कल यानी 9 मई से 18 से 44 साल के लोगों को टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.वही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि 1 मई से पूरे देश में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण पहले सप्ताह बिहार के लोगों को वैक्सीनेशन नही हो पाया.