कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कंट्री इनसाइड न्यूज़ का ट्विटर से सवाल – क्या भारत के संविधान और कानून से ऊपर है . क्या देश को लोकतंत्र का पाठ पढ़ आएगा टि्वटर . कभी भारत के लोकतंत्र में दखलअंदाजी और कभी लद्दाख को भारत से बाहर दिखाना इसका क्या सोच को दर्शाता है. बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री ट्विटर पर डाले जाने के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह केस राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की शिकायत पर दर्ज किया गया है. बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री डाले जाने को लेकर एनसीपीसीआर ने पहले भी शिकायत की थी. अब इस मामले में आयोग ने डीसीपी साइबर सेल को 29 जून को पेश होने के आदेश दिए हैं. आयोग पहले से ही काफी गंभीर था और साइबर सेल व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा जा चुका था. वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस शिकायत के बाद ट्विटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में ट्विटर को न केवल नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा, बल्कि ट्विटर के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की ट्विटर के खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पहले कांग्रेस टूल किट मामले में भी ट्विटर इंडिया के गुरुग्राम और लाडो सराय स्थित दफ्तरों में स्पेशल सेल ने नोटिस दिया था. वहीं ट्विटर के इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी से बंगलूरू में पूछताछ भी की गई थी. वहीं यूपी सरकार के आदेश पर भी हाल में ट्विटर पर लोनी बॉर्डर थाने में मामला दर्ज किया गया था.इससे पहले भी एनसीपीसीआर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर टि्वटर से संपर्क कर चुका है. और आयोग ने कंपनी को पहले भी चेतावनी दी थी कि ऐसे मामलों के संबंध में उन्हें पुलिस को जानकारी देनी होगी. इस पर ट्विटर ने जवाब दिया था कि ये सभी ट्विटर इंक के दायरे में आता हे जो कि अमेरिका में स्थिति है. इस पर आयोग ने आयोग ने गलत जानकारी देने के संबंध में भी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.