सीनियर एडिटर -सिया राम मिश्र ।काशी विकास की नई ऊंचाईयां तय कर रहा है। बन रहे हैं विकास के कीर्तिमान।वाराणसी में प्रमुख गतिमान योजनाओं में 736.38 करोड़ रुपए की 75 परियोजनाएं पूर्ण।जनपद के विकास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की 417.68 करोड़ रुपए की 64 और प्रमुख परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव तैयार होकर स्वीकृत हो चुके हैं।गोदौलिया, टाउनहॉल, बेनियाबाग, कलेक्ट्रेट के निकट पार्किंग स्थलों के निर्माण से काशी की दशकों पुरानी समस्या का समाधान हुआ।जिसने 10 वर्ष पहले काशी को देखा और आज काशी में घूमता है तो अचंभित होता है।बनारस में अकल्पनीय विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार हुआ, यह केंद्र व राज्य सरकार की विकास के प्रति संकल्पित नीति व दृढ़ इच्छाशक्ति का द्योतक है।विकास सतत प्रक्रिया है। यह आगे और द्रुत गति से होता रहेगा।विगत 7 वर्षों में काशी में रिकॉर्ड विकास परियोजनाएं आयी और विकास हुआ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।पुलिस कमिश्नरेट का प्रभाव आमजन में दिखाई दे।काशी को सजा कर रखें-मुख्यमंत्री.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को सायं काल वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस सभागार में विकास परियोजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 7 वर्षों में काशी में रिकॉर्ड विकास परियोजनाएं आई और विकास हुआ है। काशी को सजा कर रखें, 5-7 वर्षों में बड़े स्तर पर सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हुआ है। वर्षा के कारण जो सड़क खराब हुई हो उन्हें तत्काल ठीक किया जाए। काशी के कार्यों का संदेश देश-दुनिया को मिले। जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी समन्वय से विकास कार्यों को गति प्रदान करें। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका स्थलीय सत्यापन व गुणवत्ता देख ली जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था का प्रभाव आमजन को महसूस हो। काशी के अंदर पुलिस पेट्रोलिंग तेज करें। ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृण की जाए। नगर निगम स्वच्छता को तेजी से बढ़ाएं। वाराणसी विकास प्राधिकरण मानचित्र पास की प्राप्त मामलों को तत्परता से निस्तारित करें। काशी के चौराहों को और सुंदरीकरण कर काशी को सजाएं। मुख्यमंत्री ने रमना एसटीपी के सही रूप से कार्य नहीं कर पाने की जानकारी पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें जवाबदेही तय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा के क्रियान्वित कार्यों का संदेश आमजन तक पहुचाये।बताया गया कि 736.38 करोड़ रुपए की 75 प्रमुख परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की 417.68 करोड़ रुपए की 64 प्रमुख परियोजनाओ को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव तैयार होकर स्वीकृत हो चुके हैं। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं में 186.00 करोड़ रुपए लागत से निर्मित वाराणसी नगर निगम में अंतरराष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष का निर्माण, 62.89 करोड़ रुपए लागत से राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 शैया महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन निर्माण, 29.63 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी का निर्माण, 62.04 करोड़ रुपए लागत से 33.91 किमी0 लम्बे पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 50.17 करोड़ रुपए लागत से वाराणसी- गाजीपुर मार्ग पर पूर्वोत्तर रेलवे के समपार संख्या 20 स्पेशल पर प्रस्तावित 3 लेन ऊपरगामी सेतु का निर्माण, 20.25 करोड़ रुपए लागत से जनपद में राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का कार्य एवं चार पार्कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण व 84 घाटों पर सूचना पट्ट का कार्य, 19.55 करोड़ रुपए लागत से गोदौलिया चौक पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण कार्य, 14.21 करोड़ रुपए लागत से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 11.95 करोड़ रुपए लागत से अस्सी घाट व राजघाट व अन्य घाटों पर दबाव कम किए जाने हेतु गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन का कार्य के अलावा सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में 45.50 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग, 60.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट, 29.63 करोड़ रुपये की लागत से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ ऑफथेल्मोलॉजी की पूर्ण हो चुके निर्माण कार्य, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 17.00 करोड़ रूपये की लागत से आईयूसीटीई भवन के अंतर्गत पूर्ण हो चुके एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन के निर्माण आदि कार्य प्रमुख हैं।बैठक में मंत्री अनिल राजभर, मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, प्रदेश भाजपा सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद मछली शहर बीपी सरोज, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, एमएलसी अशोक धवन, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित एडीजी बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।