कौशलेन्द्र पाराशर CIN ब्यूरो से / “रायसीना संवाद” में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- भरत अपनी शर्तों पर विश्व से बात करता है और करेगा. विदेश मंत्री जय शंकर ने कहा कि अब किसी की मंजूरी देने की जरूरत नहीं है. भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि वह मजबूत लोकतंत्र है. हमें दुनिया को खुश करने के लिए नहीं दिखाना है कि हम क्या करते हैं. 25 वर्ष बाद इस दुनिया में स्थिति क्या होगी. इस लिहाज से नीतियां और कार्य योजना भारत तैयार कर रहा है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आज विश्व की तेजी से उभर रही अर्थव्यवस्थाओं की कतार में भारत खड़ा है. विदेश मंत्री जयशंकर निर्गुण संकट पर कहा इसका हल निकालने का सबसे अच्छा तरीका युद्ध विराम और बातचीत की है. भारत का रुख स्पष्ट है. जयशंकर ने चीन की ओर इशारा करते हुए कहा एशिया में बीजिंग के आचरण से पैदा हुए सुरक्षा खतरों के प्रति यूरोप असंवेदनशील रहा है.