जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 06 जुलाई ::साहित्यिक और सामाजिक संगठन खिलखिलाहट, मुस्कान की एक किरण ने पटना के कदमकुंआ स्थित नेत्रहीन विद्यालय में अदरा भोज का आयोजन मंगलवार को किया।अदरा भोज के तहत परंपरागत तरीके से बने पूरी, सब्जी, खीर और आम का भोजन नेत्रहीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कराया गया।गौरतलब है कि बिहार में अद्रा नक्षत्र में अद्रा भोज ऋतु पर्व के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर ऋतुफल आम के साथ पूरी, सब्जी और खीर खाने की विशेष परंपरा है।खिलखिलाहट संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि नेत्रहीन विद्यालय में रहने वाले छात्रों को अद्रा भोज बहुत ही मुश्किल से मिल पाता है। कई बार तो ऐसा भोजन उन्हें मिल ही नहीं पाता। ऐसे में विद्यालय के प्रचार्य और कर्मियों से बातचीत कर संस्था खिलखिलाहट ने तय किया छात्रों के ओठों पर मुस्कान लाने के लिए अद्रा भोज का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि भोजन के बाद विद्यालय परिसर में ही पौधरोपण भी किया गया।उक्त अवसर पर संस्थान के प्रदीप कुमार, शालिनी वर्मा, निशा परासर, नंदा कुमारी, अंजनी कुमार, मुकेश ओझा, विधि सिन्हा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।अद्रा भोज के बाद नेत्रहीन विद्यालय के छात्र ने खिलखिलाहट के सदस्यों को धन्यवाद गान भी सुनाया।