ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट /चिराग पासवान ने गया के गांधी मैदान से चिराग लाओ बिहार बचाओ का दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ फूंका चुनावी बिगुल।शहर के गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान अपने पूर्व निर्धारित समय पर ठीक 3 बजकर 10 मिनट पर गया के गांधी मैदान में जहानाबाद के पूर्व सांसद सह रामविलास पासवान स्मृति मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० अरुण कुमार के नेतृव में मगध की धरती गयाजी से “चिराग लाओ, बिहार बचाओ” का चुनावी बिगुल फूंक दिया।एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विकास के क्षेत्र में आज बिहार देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहारवासी आज नली गली, नल जल इत्यादि के बारे में पूछते हैं कि मेरे तरफ कब होगा ? बिहारी अपने रोजगार की तलाश में देश के कोने कोने में फैले हुए हैं। उन्होंने जनता से आग्रह पूर्वक सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कोई बाहर से बिहार में शिक्षा के लिए आता है ? क्या कोई बिहार में रोजगार के लिए भागा भागा आता है ? नहीं । उन्होंने बिना नाम लिए नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने हेतु प्रयास करने के बजाय बिहार को विकसित राज्य बनाने की कोशिश होनी चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि बिहार और बिहारवासी त्रस्त है और बिहार के मुखिया सत्ता की कुर्सी बचाने में मस्त है। लेकिन बिहार की जनता अब जाग उठी है और सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ चुकी है जिसका सबूत आज इस विशाल जनसभा में देखने को मिला।