सुपौल – कोशी के जलस्तर में ज्यों ज्यों कमी आ रही है तटबंध के अंदर क्षति कि तस्वीरे भी सामने आने लगी है इसी कड़ी में सामने आया है एक स्कूल जिसे देर रात कि कोशी कि तेज धारा ने अपनी आगोश में समा लिया है ये घटना है मरौना प्रखंड का जहां लक्ष्मिणियां गांव स्थित प्रा0 वि0 लक्षमीनीयाँ कोसी नदी के भयंकर प्रलय कारी बाढ में स्कूल का सारा समान सहित जिसमें सोलर प्लेट बैटरी खाना बनाने वाला बर्तनकुसीँ टेबुल चापाकल ट्रंक में रखे विद्यालय का कैस बुक पासबुक वगेरह सहित विद्यालय भी कोशी नदी कि धारा में समा गया है , बताया जाता है उस वक्त हेडमास्टर भी स्कूल में ही था पानी बढ़ते देख किसी तरह वो एक नाव के सहारे बाहर निकल गये ,
इतना ही नहीं विद्यालय के बगल में करीब 40 घर भी था जिसमें लोग रहते थे वो लोग तो किसी तरह निकल गये पर घर और घर में रखे सामान को लोग नहीं बचा सके ,
बताया जाता है कि जो घर सहित माल मवेशी सहित अनाज रुपैया पैसा चापाकल पलंग कुर्सी सारा कोसी नदी में समा गया कुछ नहीं बचा कहा कि यदि छोटा नाव उस वक्त वहां नहीं होता तो लोग भी हताहत हो जाते।
कुणाल कुमार
Related