नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शन लगभग देश के सभी राज्यों में देखने को मिला। विरोध प्रदर्शन का असर सबसे ज्यादा यूपी में देखने को मिला। इसी बीच लोगों ने पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि पुलिस मुस्लिमों को टारगेट कर रही है। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों का झूठा बताया। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के फिरोजाबाद में हिसंक प्रदर्शन में पुलिसकर्मी को बचाने के लिए में एक मुस्लिम शख्स फरिश्ता बनकर आया और पुलिस को अपने घर पनाह भी दी। यूपी पुलिस के अजय कुमार का कहना है कि 20 दिसंबर को प्रदर्शन में उन्हें भीड़ ने घेर लिया था। बाद में पथराव करना शुरु कर दिया था। जिससे उनके हाथ और सिर पर चोट भी आई। इसी बीच हाजी कदीर सामने आए और उन्हें अपना रिश्तेदार बता कर वहां से ले गए। घर ले जाकर हाजी ने सिपाही अजय की मरहम पट्टी की। हाजी ने सिपाही अजय को पठानी सूट पहनाया और हज से लाया हुआ दुपट्टा पहनाया। जिसेस उन्हें कोई पहचान न सके और दोबारा हमला न कर सके। बाद में हाजी, सिपाही अजय का नाम रहमान बताकर उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गए। वहीं सिपाही अजय का कहना है कि हाजी कादिर उनके लिए भगवान बनकर आए। हाजी कादिर का मैं ही नहीं बल्कि मेरा परिवार उनका एहसानमंद है।