पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामला दानापुर इलाके का है जहां खगौल थाना के सामने ही एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. मृतक की पहचान पोठिया बाजार में एक हार्डवेयर और पेंट दुकान के मैनेजर के तौर पर हुई है. मृतक नंदू टोला निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, खगौल थाना के सामने वार्ड पार्षद रितेश कुमार उर्फ बिट्टू की हार्डवेयर और पेंट की दुकान है. उनकी दुकान पर कई वर्षों से नंदू टोला निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार मैनेजर का काम करते थे. शनिवार की देर शाम पेठिया बाजार में लोग खरीदारी में लगे थे. वहीं, युवा नेता कन्हैया कुमार की सभा भी होनी थी. इसको लेकर पेठिया बाजार में सिटी एसपी, डीएसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात थे. मृतक मैनेजर दुकान को बंद कर पेठिया बाजार स्थित वार्ड पीर्षद रितेश के घर जाकर दुकान की चाबी दे वापस लौट रहा था, तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने सिर और सिने में गोली मार दी और फरार हे गए. सूत्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि पर नगर भ्रमण को निकले शिव की बारात में नृत्य कर रहे नर्तकियों के साथ पेठिया बाजार निवासी प्रेम यादव के पुत्र रॉकी यादव और उसके भाई रौशन यादव छेड़खानी कर रहे थे. मृतक मुकेश द्वारा हस्तक्षेप करने पर दोनों मारपीट पर उतारू हो गए थे और दोनों में मारपीट हो गई थी.लोगों द्वारा किसी प्रकार मामला सलटा लिया गया पर शनिवार को भी दोनों में कहा सुनी हुई. वार्ड पार्षद रितेश ने दोनों को बुलाकर समझौता कराना चाहा पर रॉकी नहीं माना फिर देर शाम हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया. लोगों के मुताबिक रॉकी यादव सोना लूट कांड का वांछित अपराधी है और हाल में ही वो जेल से छूटकर बाहर आया है. देर रात सिटी एसपी अशोक मिश्रा दानापुर अस्पताल पहुंचे और वारदात की जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया की अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.