आरा (मुख्य संवाददाता) – बिहार विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने धनुपरा स्थित पर्यवेक्षण गृह तथा जमीरा स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम का औचक निरीक्षण किया। सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त एक कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहा। निरीक्षण के दौरान सचिव ने पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से साफ सफाई, उचित समय पर भोजन आदि के अलावा कोरोना काल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जमीरा पहुंचकर सचिव ने गांधी कुष्ठ आश्रम में आवासित लोगों से बात की। सचिव को मौके पर मौजूद बालेश्वर मुखिया ने बताया कि लोगों को यहां बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां आवासित 40 परिवारों में महज 20 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। यहां उन्हें बिजली पानी जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न तरह की बीमारियों का भी यहां पर सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए कोई चिकित्सकीय व्यवस्था उन्हें समय पर नहीं मिल पाती। सचिव ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को निर्देश दिया कि यहां आवासित लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए। साथ ही सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विनय कुमार को निर्देश दिया कि जरूरतमंद परिवारों को राशन की कमी ना हो इसके लिए राशन कार्ड आदि बनवाने के दिशा में संबंधित अधिकारियों से बात करके वास्तविक स्थिति का पता लगाएं ताकि इस संबंध में सचिव के स्तर से आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सचिव ने गांधी कुष्ठ आश्रम में बच्चों के बीच बिस्कीट के पैकेट वितरित किए।
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की यह कोशिश है कि देश के कानून के तहत विभिन्न प्रकार से संरक्षित अथवा चिन्हित परिसरों में आवासित बच्चों, महिलाओं, वृद्ध, बीमार या किसी प्रकार से अक्षम सभी प्रकार के व्यक्तियों को इस कोरोना त्रासदी में कोई परेशानी ना हो पाए। सभी को सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली तमाम तरह की सुविधाएं एक समान रूप से मिलें और जहां भी किसी भी प्रकार के व्यक्ति को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की मदद की आवश्यकता हो उन्हें तत्काल हर तरह की कानूनी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।