प्रिया सिन्हा,
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राज्यसभा की रिक्त हो रही सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, जेडीयू ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर को फिर से उच्च सदन में भेजने का ऐलान किया है।
इन दोनों ही नेताओं की उम्मीदवारी का ऐलान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने किया है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक हुई थी, जिसमें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई। वहीं, 2014 में भी पार्टी ने हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को ही उम्मीदवार बनाया था। हालांकि इस साल जेडीयू के खाते में एक सीट कम आई है, इसलिए कहकशां परवीन पर पार्टी ने फिर से दांव नहीं लगाया।
जेडीयू ने इस बार भी एक अगड़ा और एक अतिपिछड़ा नेता को उम्मीदवार बनाने का फॉर्मूला जारी रखा है। अगड़ी जाति के हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति भी हैं और पत्रकारिता का भी लंबा अनुभव रखते हैं। वहीं, रामनाथ ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं और वह अतिपिछड़ी जाति से आते हैं। अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे दोनों ही नेताओं को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कहा जा रहा है कि किसी नए नेता को उम्मीदवार बनाने पर मतभेद उभर सकते थे।