मोतिहारी,
पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर आ रही है जहां क्वारनटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गयी है। मामला पताही थाना के देवापुर पंचायत के लहसनिया राजकीय प्राथमिक उर्दू बालिका विद्यालय के क्वारनटिन सेंटर की है। मृतक उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद तैयब है। मृतक 25 मई को मुंबई के पुणे से वापस घर आया था। पुणे में फिल्म शूटिंग के दौरान मजदूर का कार्य करता था। घटना की सूचना पर पुलिस व मेडिकल टीम ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मेडिकल टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैम्पल भी एकत्रित किया गया है। हालांकि मृतक का क्वारनटाइन सेंटर पर भर्ती के दौरान जांच में किसी प्रकार का कोरोना संबंधित लक्षण नहीं पाया गया था। घटना की जानकारी मृतक के साथ रह रहे प्रवासी मजदूरों के द्वारा बुधवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणों को दी गई। सूचना पर पुलिस एवं मेडिकल टीम ने पहुंचकर जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रवींद्र ने बताया कि डॉक्टरों की टीम के अनुसार प्रवासी मजदूर की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना है। इसके बाद भी कोरोना के जांच के सैंपल भेजा गया है। साथ ही मेडिकल टीम की उपस्थिति में पीपीई कीट में रखकर दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है। जांच में कोरोनावायरस से मृत्यु होने की पुष्टि होने पर मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख की अनुदान राशि दी जाएगी।
राकेश कुमार मुख्यसंवाददाता