दुर्गापुर: रविवार की शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से सभा को समाप्त कर हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर के गांधी मैदान में 4:20 पर उतरी उनके उतरते ही समर्थकों की भीड़ काफी लगी हुई थी देखने के लिए जैसे ही हेलीकाप्टर मैदान में उतरी चारों तरफ से आवाज गूंज रही थी खेला हवे बंधु का स्लोगन समर्थकों की ओर से की जा रही थी वहीं पर महिलाएं उपस्थित बोलते हुए सुना गया कि बाँगला नीजेर मे के चाय। उनके पैर में चोट होने के कारण हेलीकॉप्टर के गेट के समक्ष उतरने के लिए चैनल सिस्टम के माध्यम से बनाया गया था ताकि व्हीलचेयर आसानी से उतर कर नीचे आ जाए और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ही ममता बनर्जी को उतारा गया और वह मैदान से बाहर निकली हाथ जोड़ते हुए। गांधी मैदान से सिटी रेजिडेंसी होटल 300 मीटर की दूरी पर है गांधी मैदान से लेकर सिटी रेसीडेंसी तक दोनों तरफ समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी देखने के लिए ममता बनर्जी के सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस तैनात किए गए थे किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था मीडिया कर्मियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई थी ममता बनर्जी के माध्यम से धीरे धीरे होटल की तरफ बढ़ रही थी और रास्ते में खड़े लोग ममता बनर्जी को बधाई दे रहे थे और कह रहे थे कि दूसरी बार के लिए मुख्यमंत्री बनेंगी उसके बाद ममता बनर्जी होटल के अंदर चली गई तभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी देखने के लिए इस दौरान इलाके पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार तथा विधायक विश्वनाथ परियाल पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप मजूमदार राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक उत्तम मुखर्जी रूपेश यादव दुर्गापुर के मैहर दिलीप अगस्ती सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
पिंटू भारती की रिपोर्ट.