नई दिल्ली प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनीष जांगरा ने कहा कि उन्होंने सरकार को स्वास्थ्य संकट की चेतावनी दी है और उससे नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में तेजी लाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल दो-तिहाई कर्मियों के साथ संचालित हो रहे हैं और लहर के चरम पर जाने पर स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाएगी.दिल्ली में 50 बेड से ज्यादा की क्षमता वाले सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 40% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने होंगे. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी किया है. वहीं, कोरोना महामारी से जूझ रही दिल्ली में डॉक्टरों का भी संकट खड़ा हो गया है. अधिकारियों ने बताया- अब तक एम्स के 50 और सफदरजंग हॉस्पिटल के 26 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कुछ वक्त पहले राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में 38 डॉक्टरों समेत 45 हेल्थ वर्कर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे.