मोतिहारी-रंजय कुमार
बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि चीनी मिल के सभी पूर्व के कर्मचारी जिसमें से कुछ रिटायर्ड और कुछ का कार्यकाल अभी बाकी है सभी पैसा जल्द मजदूरों को मिले क्योंकि यह देश किसान और मजदूरों का देश है यहां सबसे पहला मुद्दा किसान एवं मजदूर होने चाहिए, उनका समस्या होना चाहिए , किसान और मजदूरों को कैसे उनका हक और अधिकार मिले इस पर चर्चा और परिचर्चा होनी चाहिए, अगर जल्द से जल्द सुगौली चीनी मिल के मजदूर भाइयों को उनके मजदूरी का उचित मुआवजा एवं मजदूरी का बकाया पैसा नहीं मिल जाता है तब तक नवयुवक सेना शांत नहीं बैठेगी और जल्द सुगौली में भी आंदोलन करेगी मजदूर यूनियन । जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया जिसमे सुगौली मिल के मैनेजर 1997 तक इंसेंटिव देखकर 2008 तक हस्ताक्षर करा कर हमें धोखा देना चाहते हैं, इसकी जानकारी जिलाधिकारी महोदय को आवेदन के माध्यम से दी गई । जहा बताया गया कि मिल मजदूरों का पूरा हिसाब करें रिटायरमेंट तक उसके बाद वे कहीं भी साइन करने को तैयार हैं , लेकिन जब तक मजदूरों का उचित मजदूरी नहीं मिलता है तब तक मजदूर लोग कहीं भी किसी भी फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे,वही मौके पर सन् ऑफ किसान अनिकेत रंजन, मिंटू मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, सुदीश कु शर्मा, राजू यादव, प्रिन्स यादव, सूरज साह, राहुल मिश्रा, नईम अहमद, शेख शकील, इदरीस अंसारी, रमेश साह, वीरेंद्र कुशवाहा, रामप्रवेश बैठा, सकल राम, भुवन पासवान, बृजेश पाण्डेय, शशि ठाकुर, ब्रिज साह, उपेन्द्र कुमार आदि के साथ सैकड़ो किसान मजदूर एवं नवजवान भाई उपस्थित थे ।