कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनके पत्नी और अन्य 11 लोगों के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा मैं इस हादसे से गहरा दुःखी हूं. जनरल बिपिन रावत के निधन से भारत माता के सच्चे सपूत खो दिया. इसकी भरपाई संभव नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्य परायण अधिकारी, और कुशल नेतृत्व करता थे. उन्होंने अपनी काबिलियत के बदौलत थल सेना अध्यक्ष के रूप में बेहतर कार्य किया. उन्होंने पहले देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया. भगवान दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.