Kaushlendra Pandey/रायपुर, छत्तीसगढ़: आज रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा CAPF के अधिकारियों के साथ वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद) पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है और 31 मार्च से पहले ही नक्सलवाद पूरे देश में इतिहास बन जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक दशक में केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से नक्सली गतिविधियों में भारी गिरावट आई है। सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई और स्थानीय प्रशासन के विकास कार्यों ने इस मुहिम को नई गति दी है।
यह बयान देशभर के नागरिकों और खासकर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत और विश्वास का संदेश है कि अब नक्सली भय का युग समाप्त होने को है।