आरा – शहर के स्थानीय जाँ पाँल्स हाई स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पंखुड़ी सिन्हा को ” यंग अचीवर्स अवार्ड 2019″ से सम्मानित किया गया। साथ ही, सोशल वेलफेयर, वूमन और चाइल्ड डेवलपमेंट मे भी योगदान के लिए ‘डाँक्टरेट’
की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। जबकि 27 जुलाई को गोवा के दीनानाथ मंगेशकर कला अकादमी में ‘इंडियन वर्चुअल एकेडमी फाँर पीस एंड एजुकेशन’ बंगलुरू द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पंखुड़ी सिन्हा को डाँक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। गौरतलब है कि इंडियन वर्चुअल
एकेडमी फाँर पीस एंड एजुकेशन नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक शैक्षणिक संस्था है जो हर साल अलग अलग क्षेत्रों में समाज को सुदृढ़ बनाने वाले व्यक्तियों का चुनाव कर उन्हें सम्मानित करती हैं। पंखुड़ी सिन्हा को डाँक्टरेट की मानद उपाधि उनके सामाजिक, महिला एवं बाल
सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए प्रयासों के लिए दिया गया है। अवार्ड मिलने के बाद आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पंखुड़ी सिन्हा ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया। सिन्हा ने खासकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि समाज में युवाओं का योगदान काफी महत्वपूर्ण है और सामाजिक कार्यों में युवाओं को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। पंखुड़ी सिन्हा को यंग अचीवर्स अवार्ड और डाँक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय की निदेशिका डाँ. मधु सिन्हा विद्यालय परिवार को मीठाई खिला कर खुशी जाहिर किया। इस मौके पर सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा, प्राचार्य शंभू नाथ मिश्र तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर किया।
बिहार, ब्यूरो