सौरभ निगम -CIN मुख्य ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मिलकर हुए गदगद, ब्रिटेन प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट-भारत इस तरह की वीजा योजना से लाभान्वित होने वाला पहला देश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री इस समय की मुलाकात हुई तो सबसे पहले उन्होंने भारतीय अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया. फिर प्रधानमंत्री 2 प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों ने हाथ मिलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री सुनक के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री सुनक व्यापक चर्चा हुआ. ब्रिटेन में 2 वर्ष काम कर सकेंगे युवा. ब्रिटेन की ओर से भारतीयों को वीजा जारी किया जाना जवाब के लिए अच्छी खबर है. ब्रिटेन सरकार का फैसला है कि डिग्री धारी शिक्षक युवा दो वर्ष तक काम कर सकेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पिछले साल इस पर सहमति बनी थी अब 2023 की शुरुआत में औपचारिक रूप में इसको शुरू कर दिया जाएगा.