पटना: बिहार में नौकरियों व रोजगार सृजन की दिशा में हो रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे किये जा रहे 7 निश्चयों से बिहार में सरकारी नौकरियों व रोजगारों की बहार छायी हुई है. 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने के उनके निश्चय के तहत तेजी से काम चल रहा है. इनके तहत जहां सरकारी विभागों में लगातार नियुक्तियां निकाली जा रही हैं वहीं अन्य योजनाओं के जरिये रोजगारों का सृजन भी हो रहा है.उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में शिक्षा, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों में तकरीबन 5 लाख नियुक्तियां हो चुकी हैं. वहीं आने वाले एक वर्ष में तीन लाख अन्य नियुक्तियों का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की तत्परता से इस तीन लाख में से 2 लाख 64 हजार से अधिक नियुक्तियों पर काम शुरू भी हो चुका है. इसमें 2.46 लाख पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती की जायेगी जिसमें शिक्षकों की संख्या सर्वाधिक होगी. इसके अलावा 10.37 हजार पदों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग बहाली करने वाला. इसके लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. वहीं बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 7.87 हजार पदों पर नियुक्ति होने वाली है. इसके लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है और जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इनके अलावा राज्य में रोजगारों के सृजन की दिशा में भी तेजी से काम चल रहा है. बिहार लघु उद्यमी योजना द्वारा 94 लाख परिवारों को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख रु देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी तरह मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत युवाओं को उद्योगों की स्थापना के लिए 2450 करोड़ रु दिए गये हैं जिससे हजारों युवा अपना उद्योग स्थापित कर चुके हैं. राज्य में बढ़ रहे निवेश से भी लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके अतिरिक्त सरकार के विकासपरक योजनाओं व किये जा रहे निर्माण कार्यों से भी लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसमें केंद्र सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों व रोजगार सृजन के कामों को जोड़ दें तो यह संख्या और अधिक बढ़ जायेगी. आने वाले समय में राज्य की समृद्धि के साथ नियुक्तियों व रोजगार के मौकों में और वृद्धि होगी.